Navi App से पैसे कैसे कमाए 2024 में – ₹500 से ₹600 प्रतिदिन

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसा एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूं जो आप कम मेहनत में भी बड़े आराम से ₹15000 से ₹20000 प्रति महीने कमा सकते हैं, वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं,लेकिन मैं एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिन्हें आप इस्तेमाल करके पहले दिन से ही earning को आप स्टार्ट कर सकते हैं. उस एप्लीकेशन का नाम है Navi App .तो चलिए आज मैं आपको बताऊंगा कि आप Navi app se paise kaise kamaye जाते हैं | 

Navi app से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं. कुछ लोग गोल्ड में इन्वेस्ट करके पैसे कमाते हैं लेकिन कुछ लोगों के पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं होते तो वह बिना इन्वेस्ट किए भी ₹500 से ₹600 प्रतिदिन कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ काम करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, आप थोड़े कम और मेहनत करके भी आप पैसे को कमा सकते हैं और यह करना बिल्कुल आसान है। वैसे तो यह app लोन देने के लिए जाने जाते हैं और इसे बहुत सारे लोग जानते भी होंगे लेकिन यह ऐप से कैसे कमाए जाते हैं, यह बहुत ही कम लोगों को  पता होगा,आज मैं इसी की पूरी जानकारी देने जा रहा हूं।

इसे भी पढ़ें : एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Navi app क्या हैं?

Navi app लोन देने वाला भारतीय मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसको Navi Finserv Pvt Ltd ने सन् 2020 मैं बनाया गया था. आपको इस ऐप पर बहुत सारे Financial Services मिल जाएंगे. जैसे कि पर्सनल लोन, कैश लोन, होम लोन और भी बहुत सारे लोन आपको मिल जाएंगे. 

आप इस ऐप की मदद से 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं, 6 साल के लिए 9.9% प्रति वर्ष ब्याज की दर पर इसका खास या बात है कि आपको 10 मिनट के अंदर पर्सनल लोन मिल जाएंगे, लेकिन यहां पर आप सिर्फ लोन ही नहीं बल्कि पैसे को भी कमा सकते हैं.

Name Navi App
Founded by Sachin Bansal & Ankit Agarwal
Rating 4.3 ⭐⭐⭐⭐
Installation एक करोड़ से अधिक
Founded in 2020
Download Link Navi App Download

Navi app को डाउनलोड कैसे करें

Navi app को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है और सरल भी है. इसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जाएगा. जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप चाहे तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर से डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर आपको कुछ extra बोनस के तौर पर पैसे भी  मिल जाएंगे तो आप यहां पर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

Navi App Download

  • सबसे पहले आपको जाना है गूगल के प्ले स्टोर पर  . 
  • उसके बाद सर्च करना है Navi app को 
  • अब आपके सामने Navi app आ जाएगा अब आप उसे install कर सकते हैं. 

Navi app से पैसे कैसे कमाए 

Navi app से पैसे कमाने के मुख्यतः तीन प्रकार हैं. जिसमें कुछ ऐसे तरीके हैं कमाने के लिए जहां पर आप इन्वेस्ट करकेपैसे कमा सकते हैं. लेकिन सभी लोगों के पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं होते इसलिए हम आपको बताएंगे कि आप बिना इन्वेस्ट किए पैसे को कैसे कमा सकते हैं. 

1. Refer & Earn से पैसे कमाए 

Navi App से रेफर करके आप बहुत सारे पैसे को कमा सकते हैं. क्योंकि यहां पर आपको एक रेफर का ₹100 से लेकर ₹1500 तक दिया जाता है. जैसे कि रिफेरल लिंक से कोई  भी ऐप को इंस्टॉल करके यानी कि डाउनलोड करके KYC को कंपलीट करेगा तो आपको ₹100 मिलेगा और वहीं अगर कोई लोन लेता है तो आपको ₹1500 तक रिफेरल बोनस मिलेगा. 

यदि आप Refer & Earn करके पैसे को कमाना चाहते हैं और आपको अपने referal लिंक नहीं जानते तो इसके लिए हमने नीचे तरीके को बताया है आप उसे फॉलो करके अपना रेफरल लिंक को निकाल सकते हैं. 

  • सबसे पहले अपना Navi App  में लॉगिन करें.
  • उसके बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है, अब आपके सामने एक Refer and Earn का ऑप्शन मिलेगा उसे पर आपको क्लिक करना है. 
  • अब यहां पर आपको Share Via Whatsapp पर क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ Navi app को रेफर कर सकते हैं. 

2. Mutual Funds से पैसे कमाए 

यह ऐप में आपको Mutual Funds में इन्वेस्ट करने का मौका मिल जाता है. यदि आपके पास पैसे हैं और आप चाहते हैं कि बिना कोई रिस्क लिए हुए पैसे को कमाने का तो Mutual Funds में आप Long Term के लिए इन्वेस्टमेंट करके पैसे को कमा सकते हैं. 

इस ऐप की एक खास बात यह है कि इस पर आप सिर्फ ₹10 में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप सिर्फ इंडिया स्टॉक मार्केट में ही नहीं बल्किअमेरिका स्टॉक मार्केट में भी अपने मनपसंद कंपनियों में इन्वेस्ट कर सकते हैं. जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिलेगा

3. Digital Gold से पैसे कमाए 

यहां पर आप Digital Gold में भी पैसे को इन्वेस्ट करके अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं. इसलिए की  गोल्ड एक ऐसा चीज है, जिसकी वैल्यू हर साल हर दिन बढ़ते रहता है और यह काफी लोगों को अच्छा रिटर्न भी देता है. यदि अपना Navi App द्वारा डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करते हैं तो आप अच्छा रिटर्न यहां से पा सकते हैं, क्योंकि यह ऐप भारत सरकार द्वारा प्रमाणितहै. 

Navi App में मिनिमम ₹1 से डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं और जब आपको लगे कि रिटर्न अच्छा मिल रहा है तो आप उसे sell करके अपना प्रॉफिट को बना सकते हैं और यह काफी बेस्ट price भी है। 

Navi App पर अकाउंट कैसे बनाए 

Navi App पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान और सरल तरीका है. यहां पर आपको कुछ डिटेल्स को fillup करना है. आप फिर भी अकाउंट को नहीं बन पा रहे हैं तो कुछ स्टेप हमने बताया है आप उसे फॉलो करें. 

  • सबसे पहले आपको Navi App को अपने मोबाइल में खोलना है.
  • Navi App को खोलने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद Get OTP पर क्लिक कर देना है. 
  • फिर कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर OTP चला जाएगा आप उस OTP  को डालकर Verify कर लीजिएगा.
  • अब आपको नीचे Continue पर क्लिक कर देना है आपकाअकाउंट बन जाएगा.  

Navi App पर KYC वेरीफिकेशन कैसे करें 

Navi App पर बिना वेरिफिकेशन के आप कोई भी पैसे को नहीं कमा सकते क्योंकि आप कोई इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते हैं और ना ही आपको कोई शेयर करने पर पैसे मिलेंगे तो वेरिफिकेशन कंप्लीट कर ले और आपको वेरिफिकेशन कंप्लीट करने पर 250 रुपया आपको कैश के रूप में बोनस मिलेंगे. वेरिफिकेशन कंप्लीट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें .

  • सबसे पहले आपको अपना मोबाइल में Navi App को ओपन कर लेना है. 
  • फिर आपको Invest Now पर क्लिक करना है. 
  • फिर आपको Setup Now पर क्लिक करना है. 
  • अब यहां पर अपना पूरा नाम, पैन कार्ड और जन्मतिथि अपने पैन कार्ड के According डाल देना है. 
  • अब आपको यहां पर Continue बटन पर क्लिक करके फिर आपसे जो पूछे आपको डाल देना है. 
  • उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट या UPI ID डालकर Continue पर क्लिक करना है. 
  • अब आपका कंपलीट KYC बनकर तैयार हो जाएगा. 
https://youtu.be/wTv6uUXHfNY?si=A1lgTWYkkyxa7IGt

Conclusion 

इस आर्टिकल में हमने जाना की Navi App पर पैसे कैसे कमाते हैं, वैसे तो Navi App पर इन्वेस्टमेंट करने वाला और लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है, लेकिन आज के Blog में हमने सीखा कि Navi App से बिना कोई इंवेस्टमेंट किए पैसे कैसे कमाए. 

अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो आगे और अपने दोस्तों के साथ यह सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि वह भी बिना कोई इंवेस्टमेंट के Navi App से पैसा कमा सके।

यहाँ भी पढ़े……………..

Leave a Comment