जल सखी क्या है? जल सखी बनकर कमाएं ₹6000 प्रतिमाह, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे जल सखी क्या है? यूपी के सरकार ने रहने वाले ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए एक जल सखी योजना का शुरूआत किया है इस योजना का नाम रखा है जल सखी योजना इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा तो आईए जानते हैं Up Jal Sakhi Yojana Kya Hai?

जल सखी क्या है
जल सखी क्या है

आज मैं आपको जल सखी योजना का विस्तार से जानकारी देने जा रहा हूं इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक बढ़ेगा इसमें आपको पूरी जानकारी दिया जाएगा तो चलिए आज जानते हैं कि जल सखी योजना के बारे में जिनके माध्यम से राज्य के ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देने वाले जल योजना के तहत पढ़ी-लिखी महिलाओं को जल की स्थिति जांच करना , जल संबंधी जांच करना, प्रक्रिया और पानी की बिल को वसूलना यह सारे काम को सौप जाएगा और ज्यादा विशेष जानते हैं कि  जल सखी क्या है? कैसे काम करती है?

जल सखी क्या है?

केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजना हर घर नल योजना के द्वारा से ग्रामीण महिलाओं को पानी का बिल वसूलना, जल संबंधित समस्या तथा शुद्ध जल की परख करने के लिए महिलाओं को दिया जाएगा और महिलाओं को जल सखी के रूप में ही नियुक्त किया जाएगा, जिससे जल सखी के नाम से जाना जाएगा.

ग्रामीण में पढ़े लिखे महिलाओं को घर बैठे रोजगार प्रदान किया जाएगा जिसका फल स्वरुप होगा ग्रामीण में महिला आर्थिक रूप से मजबूत बनेगी और उन्हें काम काज के लिए शहर की ओर नहीं जानी पड़ेगीऔर साथ ही वह अपने गांव और पंचायत के लोगों को साफ पानी पीने का और उपयोग करने का जागरूक भी कर पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें : कृषि सखी क्या है?

जल सखी योजना  Details

योजना का नामजल सखी योजना
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शुद्ध जल प्रदान करना और ग्रामीण महिलाओं कोरोजगार देना 
लाभुकग्रामीण महिलाएं
वर्ष2023
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

जल सखी का उद्देश्य

जल सखी का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण में रहने वाले क्षेत्रों में संचालित रूप से हर घर नल योजना का पानी का बिल वसूली करना साथ- साथ जल से संबंधित प्रत्येक समस्या का समाधान और जल  का सही उपयोग करना और बचत करना ग्रामीण के लोगों को जागरूक करना जल सखी का मुख्य उद्देश्य है।  इसके अलावे जल से  संबंधी योजनो  सरकार की मदद करना और ग्रामीण क्षेत्र की पढ़ी-लिखी महिलाओं को रोजगार देना जल सखी योजना का उद्देश्य है। 

जल सखी योजना में जोड़ने से गरीब या ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली पढ़ी लिखी महिला को महीने के ₹6000 से ₹7000 प्रतिमाह दिए जाएंगे और अपने गांव और पंचायत में रहकर काम सकेंगे । जल सखी के द्वारा पानी की गुणवत्ता की जांचकर और लोगों को शुद्ध जल संसाधन की व्यवस्था करने की सूचना दिए जाएंगे । 

आगे हम जल सखी से जुड़े कुछ प्रश्नों को लेकर कोशिश करेंगे जानने की । 

इसे भी पढ़ें : सुरक्षा सखी क्या है?

जल सखी बनने के लिए योग्यता

 जल सखी योजना के तहत बनने वाली जल सखी के लिए कुछ बातें जानना आवश्यक है। 

  • जल सखी बनने के लिए सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को ही चयन किया जाएगा। 
  • आवेदन करने के लिएआपको उसे राज्य कामूल निवासी होना चाहिए। 
  • जल सखी बनने वाली महिलाओं को कम से कम 10वीं और 12वींपास होना अनिवार्य रखा गया है। 
  • आवेदन करने वाली महिलाओं के पास अपना आधार कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है। यदि बैंक खाता नहीं खुलाए  है। 

जल सखी आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • 10वीं/ 12वीं की प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  •  पत्रआय प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड/ पहचान पत्र

मेरे बताए हुए सभी दस्तावेजों को ध्यान से अपने पास में रखें यदि आपके पास इनमें कोई दस्तावेज नहीं है, तो उसे बनवा लें ताकि आपको आवेदन में कोई दिक्कत ना आए क्योंकि यह सारे दस्तावेज आवेदन करते समय मांगे जाएंगे । 

जल सखी का आवेदन फॉर्म  कैसे करें?

अब हम लोग जानते हैं कि जल सखी का आवेदन कैसे भरें और कहां जमा करें ?

  • जल सखी बनने वाले आवेदन को आप ग्रामीण पंचायत संचालित महिला स्वयं सहायता समूह या विकास खंड के कार्यालय में आवेदन यानी फॉर्म को भर सकते हैं। 
  • आवेदन पर मांगे जाने वालेस भीदस्तावेज को ध्यान से भरें । 
  • आवेदन फार्म पर मांगे जाने वाले कोई भी दस्तावेज का फोटो कॉपी ही दें। 
  • प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद यदि आप जल सखीबनने के योग्य है तो आपकोसूचना कर दिया जाएगा फिर आपको नियुक्ति मिल जाएगी जल सुखी बनने के लिए 

जल सखी का वेतन कितना है ?

जल सखी का वेतनस रकार द्वारा निर्धारित कर दिया गया है ₹6000 प्रतिमा और यदि आप जल सखी योजना में और ज्यादा बेहतर काम करते हैं तो बाद में वेतन को बढ़ा भी दिया जा सकता है। 

जल सखी के कार्य क्या है?

जैसा कि मैं आपको पहले कई बार बताया है कि जल सखी का कार्य क्या है?  मैं आपको एक बार फिर से बता देना चाहता हूं कि जल सखी का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शुद्ध जल प्रदान करना और जल का बिल को वसूलना और जल से संबंधित सारे कार्य संभालना और रहने वाले ग्रामीण क्षेत्रमें लोगों को जल की ना बर्बादी करना और उसे उपयोग में लाना इस तरह की चीज को जागरूकता में लाएगी यही है जल सखी का कार्य 

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने जाना की जल सखी क्या है और उनके उद्देश्य क्या है और उनका वेतन कितना है और यदि आप जल सखी बनने का सोच रहे हैं तो आप मेरे दिए गए इस आर्टिकल को एक बार फिर से ध्यान से पढ़े ताकि आप समझ भी सकें और मैं आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इस इस सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कीजिए

यहाँ भी पढ़े……………

Leave a Comment