12 महीने चलने वाला बिजनेस करे 2024 में – कमाई 80 से 90 हजार हर महीने

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? चलिए दोस्तों आज हम जानते हैं कि सदाबहार बिजनेस के बारे में जो आपको पूरे साल भर पैसे कमा कर देते रहें, यह बिजनेस सेआप अपने आर्थिक रूप से पूरी स्वतंत्र हो सकते हैं। Barah Mahine Chalne Wala Business Ideas.

12 महीना चलने वाला बिजनेस

बिजनेस करने वाले लोगों के दिमाग में एक ख्याल आता है की कोई एक ऐसा बिजनेस आइडिया हो जिसके कारण हम सभी दिन पैसे कमा सकें। यदि आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आप ढूंढ रहे हैं 12 महीना चलने वाले बिजनेस को तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, आज मैं एक पैसा बिजनेस बताने वाला हूं जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जिसके माध्यम से महिलाएं भी हर महीने ₹20000 से ₹30000 बड़ी आसानी से कम सकती है। 

12 महीने चलने वाला बिजनेस

आज मैं आपको पैसा कमाने के लिए 12 महीना चलने वाला बिजनेस के बारे में बताने जा रहा हूं। एक ऐसा बिजनेस जो 12 महीना चलने वाला है जो पूरे साल चलेंगे और पूरे साल बिजनेस चलने का मतलब कमाई भी पूरी साल होने वाली है। 

तो आईए जानते हैं कि 12 महीना चलने वाला बिजनेस कौन सा है? और हम इसे कैसे शुरू कर सकते हैं, कितनी लागत में और कितनी पैसा कमाए जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें : अनाज खरीद बिक्री का बिजनेस कैसे शुरूआत करें? इसमें होगी लाखों की मुनाफा 2024 में

12 महीने पैसे कमाने के लिए कीजिए कॉपी बनाने का बिजनेस

Copy Making Business Ideas कॉपी जिसे हम लोग आमतौर पर नोटबुक भी कहते हैं।  बचपन से अभी तक हर पढ़ने वाला विद्यार्थी को इससे बहुत ही निकटतम रिश्ता होता है। क्योंकि किसी भी प्रकार की पढ़ाई हो आपको नोट्स बनाने की जरूरत पड़ेगी ही आपको इसी का फायदा उठाकर इस बिजनेस को स्टार्ट करना है। आप इस बिजनेस को छोटे लेवल से भी ले जाकर बड़े लेवल तक बना सकते हैं। यह बिजनेस आपको 12 महीने तक भी पैसे कमा कर दे सकता है। 

आईए आज हमलोग जानते हैं कि 12 महीना चलने वाला बिजनेस जिसमें कॉफी बनाने का काम करना है, आखिर में वह बिजनेस कैसे करना है। 

कॉपी बनाने की बिजनेस में  शुरूआती लागत

कॉपी बनाने के बिजनेस में लगभग आपको ₹80000 से ₹1.5 लाख रुपए तक का लागत लग सकता है, जिसमें आप के लिए छोटी फैक्ट्री बनाने की आवश्यकता होगी अगर आपको पहले से ही खाली मकान या घर है जिसमें आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं तो आपको या लागत कम लगेगी। 

उसके बाद आपको कॉफी बनाने के लिए कुछ मटेरियल और मशीन चाहिए, अपने फैक्ट्री का कवर पेज बनवाने होंगे जिस पर आप अपना फैक्ट्री का नाम का ब्रांडिंग करवा सकें, अगर आपके पास पैसे कम है तो शुरुआत में कम quality और quantity वाले पेपर से भी कॉपियां बनवा सकते हैं जिसका रेट आपको थोड़ी कम देनी होगी हाई quality और quantity के मुकाबले लेकिन मुनाफा आपको बराबर ही मिलेंगे। 

तो चलिए लिए अब आपको हम बताते हैं कि 12 महीना चलने वाला बिजनेस जिससे कॉफी बनाने का कार्य है आखिर कैसे करें । 

कॉपी बनाने के लिए रॉ मेटेरियल आखिर कहां से खरीदें?

कॉपी बनाने के लिए रॉ मटेरियल जिसमें की गत्ता खरीदने की आवश्यकता होती है जिसमें मशीन से कटिंग कर कॉपी को बनाया जाता है। कॉपी बनाने के लिए रॉ  मटेरियल आप होलसेलर मार्केट से खरीद सकते हैं जहां पर आपको अच्छे भाव में मिल सके और आपको जहां पर समान सही मिले । 

रॉ पेपर को दिस्ता पेपर भी कहा जाता है यह ₹50 से ₹80 प्रति किलो के दर पर मिल जाएगा, आप अपने आसपास मार्केट के भाव में खरीद सकते हैं। 

कॉपी बनाने के लिए रॉ मेटेरियल क्या क्या होती है?

जैसे कि हम लोग और आप लोग देखते हैं एक तैयार कॉपी  को जिसमें सिर्फ पेपर तो होता ही है लेकिन कॉफी बनाने के लिए पेपर, नीब और धागे खरीदने की आवश्यकता होती है जिसमें सादे पेपर के ऊपर एक मशीन के द्वारा उसे पर लाइन को छपा जाता है। 

इसके अलावा थोड़े आपको और खर्च करने पड़ेंगे आपको लेवल कवर लेने होंगे जिससे आप अपनी पसंदीदा डिजाइन तय कर सकते हैं जिसमें आप अपने ब्रांड का logo भी करवा सकते हैं। 

कॉपियां कहां बेचें?

अब आपकी कॉपी तैयार होने के बाद अब हम लोग जानेंगे कि सेल कहां करें, आप इसे बाजार में भी सेल कर सकते हैं इसके लिए आपको थोड़ा सा मार्केटिंग करने की आवश्यकता होगी जिसमें आप नियमित ग्राहक डिस्ट्रीब्यूटर को ढूंढ सकते हैं या संपर्क कर सकते हैं । बाजार में चल रहे मूल्य का कॉपी बेच सकते हैं आप चाहे तो कोई भी छोटे से छोटे दुकानदार मॉल स्टेशनरी विद्यालय के बाहर बने दुकानवाले इन सभी से संपर्क करके अपना कॉपी को बेच सकते हैं

कॉपी बनाने की व्यवसाय से कितनी कमाई होगी?

जैसा कि आप जानते हैं कि यह बिजनेस सालों भर चलने वाला बिजनेस है तो इसमें आपको मुनाफा भी सालों भर होंगे इस बिजनेस में आपको लॉस देखने को नहीं मिलेगा कॉपी की व्यवसाय से मुनाफा की बताएं तो यह कॉपी की बनावट और सेल पर निर्भर करता है। 

कॉपी बनाने की मशीन

कॉफी को बनाने के लिए बहुत सारे मशीन की आवश्यकता होती है जिसमें 

कटिंग मशीन – इस मशीन के माध्यम से आप पेपर को काट कर कॉपी में बदल सकते हैं उसके बाद आप इसे उपयोग में ला सकते हैं और आप इसे इस्तेमाल करने के लिए बाजारों में भेज सकते हैं। 

एज स्क्वायर मशीन- यह  मशीन की मदद से कॉपी तैयार होने के पश्चात उसपर लेवल लगा दिया  जाता हैउसका  नाम बड़ा हो सकता है इसे बराबर साइज़ में लाने के लिए इस मशीन का प्रयोग किया जाता है।

इसमें आपको और सारे भी छोटे-छोटे मशीन की आवश्यकता होती है जैसे की कैंची, पिन इत्यादि 

कॉपी बनाने वाले मशीन की कीमत

कॉपी को बनाने के लिए बाजार में दो प्रकार के मशीन पाए जाते हैं एक मशीन ऑटोमेटिक होता है और दूसरी मशीन हाथ से चलने वाला होता है इन दोनों की मूल्य में काँपी अंतर भी होता है।  

जैसा कि आपके हाथ से चलने वाला मशीन का नाम लेते ही आपको पता चल गया होगा कि यह मशीन का दाम ज्यादा नहीं होगा या ऑटोमेटिक मशीन नहीं होता आपको इसे मैन्युअल चलना पड़ेगा 

ऑटोमेटिक कॉपी बनाने वाली मशीन के दाम बाजार में करीब तीन से चार लाख रुपये बताए जाते हैं जो कि अब बिजली पर चलती है । 

 निष्कर्ष: 12 महीने चलने वाला बिजनेस

आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल में एक बेहतरीन बिजनेस करने का आईडिया पता चल गया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप अपने और दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. ताकि वह भी इस बिजनेस आइडिया का लाभ उठा सकें, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद

यहाँ भी पढ़े…………..

Leave a Comment